⚡संजय मिश्रा के रग-रग में बसता है बनारस! साधारण कद-काठी में छिपा असाधारण कलाकार, जानें कैसा रहा फिल्मी सफर
By IANS
बनारसी होना एक शब्द नहीं, संस्कार है. यही संस्कार कूट-कूट कर संजय मिश्रा में भरा है. साधारण कद-काठी और चेहरा, कैमरे के सामने असाधारण अदाकारी संजय मिश्रा को अपने दौर के कलाकारों से बेहद अलग बनाती है.