'स्टार ट्रेक' ('Star Trek') एक्ट्रेस निकेल निकोल्स (Nickel Nichols ) का 89 वर्ष की आयु में निधन होने के बाद अब खबर आई है कि उनकी राख को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. सूत्रों की मानें तो, दिवंगत अभिनेत्री की राख को इस वर्ष के अंत में एंटरप्राइज फ्लाइट के वल्कन रॉकेट पर अंतरिक्ष में ले जाया जाएगा, ताकि 60 के दशक की साई-फी (साइंस फिक्शन) सीरीज में लेफ्टिनेंट न्योता उहुरा के रूप में उनकी प्रतिष्ठित भूमिका का सम्मान किया जा सके, जिसमें विलियम शटनर और लियोनार्ड निमोय भी थे.
...