पंजाबी फिल्म उद्योग में खुद को स्थापित कर चुकीं अभिनेत्री सरगुन मेहता ( Sargun Mehta) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) , रकुल प्रीत सिंह(रकुल प्रीत सिंह) , चंद्रचूण सिंह (Chandrachun Singh) के साथ 'कठपुतली'(Kathputali) में नजर आएंगी.रंजीत तिवारी के निर्देशन में बनी यह सरगुन की ओटीटी डेब्यू होगी. वह इस बारे में बताती हैं और सात साल के अंतराल के बाद एक हिंदी प्रोजेक्ट कर रही हैं.
...