बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने शनिवार (15 फरवरी) को ठाणे के दादोजी कोंडदेव स्टेडियम में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) 2025 के फिनाले में शिरकत की. अक्षय अपनी टीम श्रीनगर के वीर के मालिक हैं और इस खास मौके पर वह अपनी 11 साल की बेटी नितारा के साथ नजर आए.
...