जब पौराणिक कथाएं, मातृत्व की भावना और हॉरर का मेल होता है, तो नतीजा कुछ वैसा ही निकलता है जैसा निर्देशक विशाल फुरिया की नई फिल्म 'मां' में देखने को मिलता है. चन्द्रपुर के घने जंगलों में दर्जनों लड़कियों के गायब होने के बाद एक बच्ची की बलि दी जानी है, लेकिन उसकी मां बनती है दैत्य के सर्वनाश की शक्ति — यही इस कहानी की मूल आत्मा है.
...