⚡एक्टर Sharad Kapoor पर दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ का आरोप
By Team Latestly
एक समय पर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर शरद कपूर, जिन्होंने सुष्मिता सेन के साथ डेब्यू किया था और 'जोश', 'एलओसी कारगिल' और 'लक्ष्य' जैसी फिल्मों में नजर आए थे, पर एक 32 वर्षीय महिला ने दुर्व्यवहार और अनुचित छूने का आरोप लगाया है.