⚡पत्नी की देखभाल के लिए पति समय से पहले सेवानिवृत्ति का फैसला लिया, रिटायर्मेंट के पार्टी वाले दिन ही पत्नी की हुयी मौत; WATCH VIDEO
By Bhasha
राजस्थान के कोटा में 50 वर्षीय महिला की अपने पति की सेवानिवृत्ति की पार्टी में अचानक मौत हो गई. दंपति के करीबी लोगों ने बताया कि देवेंद्र संदल अपनी पत्नी दीपिका की देखभाल के लिए समय से पहले सेवानिवृत्ति ले रहे थे.