⚡हत्या के मामले में वांछित, अमेरिका से निर्वासित दो लोगों को अमृतसर पहुंचने पर गिरफ्तार किया गया
By Bhasha
अमेरिका द्वारा निर्वासित कर शनिवार रात सी-17 विमान से अमृतसर हवाई अड्डे भेजे गए 116 अवैध भारतीय प्रवासियों में शामिल पटियाला जिले के राजपुरा के दो युवकों को हत्या के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया.