उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पुलिस ने शादी में शामिल होने के लिए एक युवक की हत्या के संबंध में दो नाबालिगों समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, कोतवाली देहात क्षेत्र के नगरौर गांव में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बेंगलुरु से आए शादाब (19) की गांव के ही 14 और 16 वर्षीय दो नाबालिगों ने कथित रूप से एप्पल फोन छीनने के मकसद से 20 जून को गला रेतकर हत्या कर दी और फिर उसके सिर को ईंट से कुचल दिया.
...