⚡सेंसेक्स 1,131 अंक की छलांग के साथ 75,000 अंक के पार, निफ्टी में 326 अंक की बढ़त
By Bhasha
वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच मंगलवार को तगड़ी लिवाली होने से घरेलू शेयर बाजारों में जबर्दस्त उछाल देखा गया. सेंसेक्स ने 1,131 अंक की तेजी के साथ एक बार फिर 75,000 अंक का स्तर हासिल कर लिया, जबकि निफ्टी 22,800 अंक के ऊपर पहुंच गया.