गाजियाबाद में रविवार को शौचालय के पाइप में फंसा छह महीने का मानव भ्रूण बरामद किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मकान मालिक देवेंद्र उर्फ देवा ने पाइप तोड़कर भ्रूण को बाहर निकाला. सूचना मिलने पर इंदिरापुरम पुलिस मौके पर पहुंची और मकान मालिक से पूछताछ की.
...