⚡शरद पवार का साथ छोड़कर जाने पर पछतावा हो रहा है; राकांपा नेता नाइक निंबालकर
By Bhasha
अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के वरिष्ठ नेता रामराजे नाइक निंबालकर ने रविवार को कहा कि उन्हें शरद पवार का साथ छोड़ने पर पछतावा हो रहा है, लेकिन उन्होंने ऐसा अपने कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए किया.