⚡गगनगिर हमले में संलिप्त लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी को श्रीनगर में मार गिराया गया
By Bhasha
जम्मू कश्मीर के गगनगिर में इस साल अक्टूबर में एक सुरंग निर्माण स्थल पर हुए हमले में कथित तौर पर संलिप्त लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मंगलवार को यहां दाचीगाम वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया.