लैटिना प्रांत में 17 जून 2024 को प्रवासी भारतीय सतनाम सिंह (31) का हाथ एक कृषि उपकरण से कट गया था और ज्यादा खून बहने से उनकी मौत हो गई थी. लैटिना रोम के दक्षिण में एक कृषि प्रधान प्रांत है. आरोप हैं कि खेत के मालिक एंटोनेलो लोवेटो (39) ने हाथ कटने के बाद सिंह को खून से लथपथ हालत में वहीं छोड़ दिया था और एम्बुलेंस भी नहीं बुलाई.
...