नेपाल के चितवन जिले में एक केबल कार स्टेशन के शौचालय के पास रविवार को 62 वर्षीय एक भारतीय नागरिक की गिरने से मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे काठमांडू से करीब 200 किलोमीटर दक्षिण में कुरिनतार के मनकामना केबल कार स्टेशन पर हुई.
...