⚡लैला को देखना है तो मजनू की आंख से देखो, बजट देखना है तो गरीब की आंख से देखो: भाजपा सांसद
By Bhasha
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद माधवनेनी रघुनंदन राव ने बुधवार को बजट की आलोचना किए जाने को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि ‘‘लैला को देखना है तो मजनू की आंख से देखो और बजट देखना है तो गरीब की आंख से देखो.