⚡अगर कोई क्रिकेटर कमिंस से प्रेरणा नहीं लेता तो वह गलत खेल में है : इयान चैपल
By Bhasha
आस्ट्रेलिया के महानतम कप्तानों में से एक इयान चैपल ने कहा कि अगर पैट कमिंस की प्रेरणादायी कप्तानी, शानदार कौशल और मैदान के अंदर और बाहर का आचरण उनके साथी खिलाड़ियों को प्रेरित नहीं करता तो वे गलत खेल में हैं.