⚡हैदराबाद स्ट्राइकर्स ने यश मुंबई ईगल्स को 51-44 से हराया, तीसरी बार जीता टीपीएल का खिताब
By Bhasha
हैदराबाद स्ट्राइकर्स ने यहां यश मुंबई ईगल्स को 51-44 से हराकर तीसरी बार टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल) का खिताब जीता. हैरियट डार्ट, बेंजामिन लॉक और विष्णु वर्धन ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करके हैदराबाद की टीम की जीत सुनिश्चित की.