एजेंसी न्यूज

⚡ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले रियान पराग ने नौ ओवर में 54 रन देकर बीच के ओवरों में भारत को वापसी दिलाने की कोशिश की

By Bhasha

श्रीलंका का स्कोर 36वें ओवर में दो विकेट पर 171 रन था और मेजबान टीम 280 रन के करीब पहुंचने की स्थिति में दिख रही थी. पराग ने इसके बाद कप्तान चरिथ असलंका (10) को पगबाधा किया और फिर दुनिथ वेलालागे (02) को भी पवेलियन भेजकर श्रीलंका की लय तोड़ी. पराग ने तेजी से स्पिन लेती गेंद पर वेलालागे को बोल्ड किया.

...

Read Full Story