⚡कांग्रेस ने महाराष्ट्र को बिजली आपूर्ति के लिए अदाणी के बोली जीतने पर महायुति सरकार पर हमला बोला
By Bhasha
अदाणी समूह के महाराष्ट्र को दीर्घावधि के लिए 6,600 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा और ताप बिजली आपूर्ति की बोली जीतने पर कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि यह महायुति सरकार द्वारा किया गया एक ‘‘धांधली वाला सौदा’’ है.