⚡केंद्र एसवाईएल नहर विवाद को सुलझाने के लिए मध्यस्थता प्रक्रिया आगे बढ़ाए : न्यायालय
By Bhasha
उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को केंद्र से कहा कि वह पंजाब में जमीन के उस हिस्से का सर्वेक्षण करे जो राज्य में सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर के हिस्से के निर्माण के लिए आवंटित किया गया था और वहां किए गए निर्माण की सीमा के बारे में आकलन करे।