बडोनी ने 19वें ओवर में मुकेश के खिलाफ चौका लगाकर 31 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर 31 गेंद में आईपीएल करियर का तीसरा पचासा पूरा किया. बडोनी और अरशद दोनों ने आखिरी ओवर में इशांत के खिलाफ एक-एक चौका लगाया जिससे टीम ने आखिरी तीन ओवर में 39 रन बटोरे.
...