⚡America: जो बाइडन ने एक दिन में लगभग 1,500 लोगों की सजा कम की और 39 लोगों को माफी दी
By Bhasha
आधुनिक इतिहास में एक दिन में की गई यह सबसे बड़ी क्षमादान कार्रवाई है. बाइडन ने बृहस्पतिवार को सजा कम करने की घोषणा की और यह आदेश उन लोगों पर लागू होगा, जिन्होंने रिहा होने के बाद कम से कम एक साल तक घर में नजरबंद रहने की सजा काटी है.