दूसरे गेम में भी दोनों ने आक्रामक शुरूआत की. जब स्कोर 7.7 था तब लक्ष्य ने लाइन कॉल के लिये रिव्यू लिया जिसका फैसला उनके पक्ष में नहीं रहा. इसके बावजूद उन्होंने एकाग्रता नहीं खोई और लगातार पांच अंक बनाये. उन्होंने दूसरा गेम जीतकर मैच को निर्णायक गेम तक खींचा. निर्णायक गेम में चेन ने कई सहज गलतियां की जिसका फायदा लक्ष्य को मिला और उन्होंने मैच अपनी झोली में डाला.
...