दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,139 नए मामले आए। राष्ट्रीय राजधानी में हुई 87,330 नमूनों की जांच के बाद ये मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण दर 1.3 प्रतिशत रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से 32 और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 10,251 हो गई. यह लगातार पांचवा दिन है जब संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे रही है। शुक्रवार को यह 1.6 और बृहस्पतिवार को 1.51 फीसदी थी.
...