
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज रविवार, 19 नवंबर को मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगे. वनडे वर्ल्ड कप के इस सीजन में क्रिकेट के दो दिग्गजों के बीच मुकाबले को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. इस बीच देश के कोने कोने में ऑस्ट्रेलिया से जीत के लिए हवं और पूजा की जा रही है. इस बीच, रेलवे द्वारा दिल्ली से अहमदाबाद तक एक विशेष ट्रेन सेवा की घोषणा की गई, जिसमें विश्व कप फाइनल में भाग लेने वाले क्रिकेट प्रेमियों के लिए किफायती यात्रा विकल्प की पेशकश की गई, जिसमें स्लीपर सीटों के लिए कीमतें 620 रुपये से शुरू होती हैं और फर्स्ट एसी सीटों के लिए 3490 रुपये तक होती हैं.
आज अगर भारत ऑस्ट्रेलिया से आज का मैच जीत गया तो देश में ख़ुशी की लहर होगी. लोग इस ख़ुशी को अपने-अपने तरीके से व्यक्त करेंगे. अगर आप भी World Cup में Team India की जीत के बाद तिरंगे को WhatsApp, Facebook, Twitter और Instagram पर अपनी DP रखना चाहते हैं तो हम आपकी मदद करेंगे. किसी भी सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर को 'तिरंगे झंडे' में बदलने के लिए, सबसे पहले अपने फोन पर अपने इंटरनेट ब्राउजर से तिरंगे की अच्छी क्वालिटी की तस्वीर डाउनलोड करें.
ऐसे बदलें व्हाट्सएप DP
- अपने डिवाइस पर व्हाट्सएप एप्लिकेशन खोलें.
- स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में तीन-बिंदु वाले आइकन पर क्लिक करें और सेटिंग्स पर टैप करें
- अपनी तस्वीर पर टैप करें जो एक सर्कल में सबसे बाएं कोने में दिखाई देगी
- अब आप WhatsApp DP Change करने के लिए Camera Icon पर टैप कीजिए.
- गैलेरी का ऑप्शन चुनें. यहां से आप प्रोफाईल के लिए सेलेक्ट डाउनलोड की हुई 'तिरंगे' की तस्वीर को चुनें.
- अब Done पर टैप करें. आपकी प्रोफाइल पिक्चर अपडेट हो जाएगी.
फेसबुक पर ऐसे चेंज करें प्रोफाइल पिक्चर
- अपने फेसबुक प्रोफाइल को खोलें या लॉगिन करें
- दाईं ओर अपनी तस्वीर वाले आइकॉन पर टैप करें.
- यहां एडिट प्रोफाइल पर जाकर प्रोफाइल पिक्चर ऑप्शन को चुनें,
- गैलरी से तस्वीरें चुनें और सेव करें.
इंस्टाग्राम पर ऐसे चेंज करें प्रोफाइल पिक्चर
- अपनी Instagram प्रोफाइल पर जाएं और 'अपने उपयोगकर्ता नाम के आगे एडिट प्रोफाइल पर टैप करें.'
- फोटो पर टैप कर 'कैमरा रोल' से विकल्प चुनें.
- गैलरी से तस्वीर चुनें और सेव करें.
एक्स पर प्रोफाइल पिक्चर कैसे बदलें
- एक्स ऐप खोलें और सबसे नीचे 'प्रोफाइल' विकल्प पर टैप करें.
- प्रोफाइल पिक्चर के बाद सबसे ऊपर दाईं ओर एडिट प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करें
- गैलरी से फोटो चुनें, क्रॉप करें और फोटो सेव करें.
इन आसान स्टेप्स के साथ आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगे की डीपी लगा सकते हैं और अपनी जीत की ख़ुशी को व्यक्त कर सकते हैं. आशा करते हैं कि ऊपर दिए गए ऑप्शंस आपके काम जरुर आएंगे.