Ahoi Ashtami Messages 2020: अहोई अष्टमी पर HD Photos, GIF Images, Wallpapers, WhatsApp Stickers, Facebook Messages, SMS के जरिये भेजकर दें शुभकामनाएं
हैप्पी अहोई अष्टमी, (फोटो क्रेडिट्स : फ़ाइल फोटो )

अहोई अष्टमी का व्रत देवी अहोई को समर्पित है. यह प्रमुख रूप से उत्तरी भारत में मनाया जाता है और 'अष्टमी' या कार्तिक महीने के आठवें दिन कृष्ण पक्ष में पड़ता है. यह धार्मिक त्योहार करवा चौथ के चार दिन बाद और दीपावली से आठ दिन पहले पड़ता है. हालाँकि, अमांता कैलेंडर के अनुसार यह त्योहार गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों में आश्विन महीने में पड़ता है. अहोई शब्द का रथ है अनहोनी है और मां पार्वती किसी भी प्रकार की अनहोनी को टालने वाली होती हैं. इस कारण ही अहोई अष्टमी के व्रत के दिन मां पार्वती की अराधना की जाती है. सभी माताएं इस दिन अपनी संतानों की लंबी आयु और किसी भी अनहोनी से रक्षा करने की कामना के साथ माता पार्वती व सेह माता की पूजा-अर्चना करती हैं. वे चंद्रमा या तारों को देखने और पूजा करने के बाद ही व्रत का पारण करती हैं. इस अवसर पर लोग एक दूसरे शुभकामनाएं देते हैं. आप भी इस शुभ आवसर पर नीचे दिए गए मैसेजेस भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

गुलाब की खुशबू रेशम का हार,

सावन की खुशबू , बारिश की फुहार,

राधा को है कन्हैया से प्यार,

मुबारक हो तुमको अहोई अष्टमी का त्योहार

हैप्पी अहोई अष्टमी, (फोटो क्रेडिट्स : फ़ाइल फोटो )

अहोई माता के दरबार में हम सब आ गए हैं,

माता की दया हम सब पर बारिश की तरह बरसे,

अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं!

हैप्पी अहोई अष्टमी, (फोटो क्रेडिट्स : फ़ाइल फोटो )

आज अहोई अष्टमी का दिन कितना खास है

इस दिन पुत्रों के लिए होते हैं उपवास

अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं!

हैप्पी अहोई अष्टमी, (फोटो क्रेडिट्स : फ़ाइल फोटो )

अहोई का ये प्यारा त्योहार,

जीवन में लाए खुशियां अपार,

मां अहोई करे आपके घर सुख की बरसात

हैप्पी अहोई अष्टमी!

हैप्पी अहोई अष्टमी, (फोटो क्रेडिट्स : फ़ाइल फोटो )

अहोई माता का व्रत आता है हर साल,

माता रखे खुला हमेशा अपना द्वार

भर दें खुशियों से हमारा संसार

ताकि हर साल मनाते रहें,

अहोई माता का त्योहार

हैप्पी अहोई अष्टमी!

हैप्पी अहोई अष्टमी, (फोटो क्रेडिट्स : फ़ाइल फोटो )

पल भर के लिए ही सही माँ को याद कीजिये.

होगी पूरी तमन्ना जरा फरियाद कीजिये.

शुभ अहोई अष्टमी!

हैप्पी अहोई अष्टमी, (फोटो क्रेडिट्स : फ़ाइल फोटो )

शोहरत, समृद्धि की हो बौछार लाए

अहोई अष्टमी का त्योहार

शुभ अहोई अष्टमी..!!

हैप्पी अहोई अष्टमी, (फोटो क्रेडिट्स : फ़ाइल फोटो )

हर साल आता है अहोई अष्टमी का त्योहार

हर बार बढ़ाता है ये मां बच्चो का प्यार

मुबारक हो अहोई अष्टमी का त्योहार

शुभ अहोई अष्टमी..!!

हैप्पी अहोई अष्टमी, (फोटो क्रेडिट्स : फ़ाइल फोटो )

सबसे पहले माता की पूजा

सब कुछ उसके बाद

यही दुआ है हम सब पर

सदा रहे माता का आशीर्वाद

शुभ अहोई अष्टमी..!!

हैप्पी अहोई अष्टमी, (फोटो क्रेडिट्स : फ़ाइल फोटो )

मां अहोई का व्रत है आज

अर्ज किया है मैंने आपको आज

कर दो अब जीवन साकार

जय मां अहोई.

शुभ अहोई अष्टमी..!!

हैप्पी अहोई अष्टमी, (फोटो क्रेडिट्स : फ़ाइल फोटो )

यह दिन निःसंतान दंपतियों के लिए भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. जिन महिलाओं को गर्भधारण करना मुश्किल होता है या गर्भपात का सामना करना पड़ता है, उन्हें धार्मिक रूप से अहोई माता व्रत का पालन करना चाहिए. यही कारण है, इस दिन को 'कृष्णाष्टमी' के रूप में भी जाना जाता है. इस दिन मथुरा के पवित्र स्थान 'राधा कुंड' में भक्तों और जोड़ों द्वारा डुबकी लगाया जाता है.