उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) द्वारा महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से चलाए गए 'मिशन शक्ति' अभियान से महिलाओं के सपनों को नई उड़ान मिल रही है. उत्तर प्रदेश में शारदीय नवरात्रि के साथ मिशन शक्ति के चौथे चरण की शुरुआत हो रही है. सीएम योगी ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'मिशन शक्ति' अभियान का समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. UP: प्रतापगढ़ बना मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, इन दो स्टेशनों के नाम भी बदले गए.
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 14 अक्टूबर को राज्य भर में वाहन रैली आयोजित करके और महिला सशक्तिकरण से संबंधित केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करके चरण की शुरुआत की जाएगी.
आत्मरक्षा में दक्ष बनेंगी UP की बेटियां
इस मिशन के जरिए योगी सरकार उत्तर प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति के अगले चरण में उन्हें आत्मरक्षा में दक्ष बनाने का प्रयास करेगी, ताकि उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए दूसरों पर निर्भर न रहना पड़े. इसके तहत न सिर्फ उन्हें आत्मरक्षा में दक्ष बनाने का प्रयास किया जाएगा, बल्कि उन्हें विभिन्न महिला कानूनों से भी परिचित कराया जाएगा, जिससे वो समय पड़ने पर अपने अधिकारों का लाभ ले सकें.
विज्ञप्ति के अनुसार, सीएम योगी ने इस बात पर जोर दिया कि फील्ड में तैनात महिला अधिकारियों को महिलाओं को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देनी चाहिए और प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा, ''यह अभियान प्रत्येक ग्राम पंचायत और वार्ड में आयोजित किया जाए और इसमें ग्राम प्रधान, महिला पुलिस बीट, लेखपाल, पंचायत सचिव, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी, एएनएम की भागीदारी सुनिश्चित की जाए.''
महिलाओं को योजनाओं की जानकारी देंगे अधिकारी
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस अवसर पर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी गयी महिला सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा जागरूकता से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रदान करने जैसे कार्य सुनिश्चित किये जायें. बीट अधिकारी सप्ताह में एक बार पंचायत भवन पर जाकर महिलाओं की समस्याओं का समाधान करें. लोगों को विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सूचित किया जाना चाहिए और इन योजनाओं का लाभ उठाने में आने वाली समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाना चाहिए."
मुख्यमंत्री ने कहा, "इस अभियान के दौरान पूरे प्रदेश में बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के बच्चों को शामिल करते हुए जन जागरूकता हेतु प्रभात फेरी निकाली जाए. साथ ही गृह विभाग द्वारा मिशन शक्ति के जागरूकता अभियान हेतु पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग किया जाए. सभी विभाग मिशन शक्ति अभियान से जुड़े लोग 14 और 15 अक्टूबर को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें. इसके बाद 16 अक्टूबर से विभागवार निर्धारित कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित किए जाएं.''