VIDEO: क्रूरता की हद है! सनकी रिटायर्ड अधिकारी ने कुत्ते को मारी 4 गोलियां, भौंकने पर बेजुबान को उतारा मौत के घाट, बिजनौर का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@KhabarBharti24)

बिजनौर, उत्तर प्रदेश: पिछले वर्ष आगरा में एक रिटायर्ड फौजी ने एक आवारा कुत्ते पर केवल इसलिए गोलियां चलाई थी, क्योंकि कुत्ते ने उसपर भौंका था. इस घटना में कुत्ते की मौत हो गई थी. अब एक बार फिर बिजनौर से ऐसी ही एक घटना सामने आई है. जहांपर गली के एक आवारा कुत्ते को एक पीडब्ल्यूडी से रिटायर्ड जेई ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि इस रिटायर्ड अधिकारी ने कुत्ते पर केवल इसलिए गोलियां चलाई,क्योंकि वह इनके घर के सामने गंदगी कर देता था और उनपर भौंकता था. जब इस अधिकारी ने कुत्ते को देखा तो वे अपने घर में चले गए और रिवाल्वर लेकर पहुंचे और कुत्ता जब इनको देखकर छिपने लगा तो इन्होने उसे गोलियां मार दी. इस बात का विरोध जब कॉलोनी के लोगों ने किया तो इस अधिकारी ने उनसे भी विवाद किया. इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @KhabarBharti24 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: अमानवीयता की हदें पार! कुत्ते के भौंकने पर रिटायर्ड फौजी ने अपनी गन से चला दी गोली, आगरा की घटना से लोगों में आक्रोश

गली के कुत्ते पर रिटायर्ड अधिकारी ने कर दी फायरिंग

गुस्से में आकर गोलियां चलाई

जानकारी के मुताबिक़ घटना ग्राम शेखपुरगढ़ की सावित्री एन्क्लेव कॉलोनी की है. इन रिटायर्ड अधिकारी का नाम राजवीर सिंह है. कुत्ते पर इस अधिकारी ने 5 राउंड फायरिंग की. बताया जा रहा है कि कॉलोनी के लोगों का ये कुत्ता पालतू था और यही लोग इसे खाना भी देते थे. इस घटना के बाद कॉलोनी के लोगों ने पुलिस स्टेशन में पहुंचकर शिकायत दी है और कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही सीसीटीवी का फुटेज भी सौंपा है.

लोगों ने कहा कि हमेशा करते है किसी न किसी से विवाद

कॉलोनी के लोगों का कहना है की कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपना घर बनवाया है. आएं दिन राजवीर सिंह किसी न किसी से विवाद करते है और उन्हें धमकियां देते है. हालांकि पुलिस का कहना है कि इन अधिकारी के खिलाफ पशु क्रूरता नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद एनिमल वेलफेयर संघटनों में भी नाराजगी है.