India’s Got Latent Controversy: महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होंगी राखी सावंत, आशीष चंचलानी और रणवीर इलाहाबादिया से भी होगी पूछताछ

महाराष्ट्र साइबर सेल ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो से जुड़े विवाद में राखी सावंत को 27 फरवरी को बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा है. इससे पहले, आशीष चंचलानी और रणवीर इलाहाबादिया को 24 फरवरी को पेश होने के लिए कहा गया था. समय रैना ने 17 मार्च तक का समय मांगा था, जिसे महाराष्ट्र साइबर ने अस्वीकार कर दिया.

'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में विवादित टिप्पणियों के चलते महाराष्ट्र साइबर सेल ने कई प्रमुख हस्तियों को समन जारी किया है. शो के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा माता-पिता के संबंधों पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद यह विवाद शुरू हुआ. इस मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूबर आशीष चंचलानी, रणवीर इलाहाबादिया, और शो के आयोजक समय रैना समेत 30 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

आशीष चंचलानी ने खार पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराया है, जबकि समय रैना फिलहाल देश से बाहर हैं. पुलिस ने समय रैना से संपर्क किया है और उनके लौटने पर उनसे पूछताछ की जाएगी. रणवीर इलाहाबादिया के मैनेजर से भी पुलिस ने संपर्क किया है, और उम्मीद है कि रणवीर जल्द ही अपना बयान दर्ज कराएंगे.

इस विवाद के बाद शो के सभी एपिसोड्स को यूट्यूब से हटा दिया गया है. महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यूट्यूब को पत्र लिखकर सभी वीडियो हटाने का अनुरोध किया है. इसके अलावा, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य को समन जारी किया है, जिसकी सुनवाई 17 फरवरी को निर्धारित की गई है.

इस मामले में कॉमेडियन भारती सिंह ने समय रैना का समर्थन करते हुए उन्हें टैलेंटेड बताया है, लेकिन शो में किए गए भद्दे जोक्स की आलोचना भी की है. उन्होंने कहा कि समय रैना जेन-जी की पसंद हैं, लेकिन शो के कंटेंट पर ध्यान देने की आवश्यकता है.

इस विवाद ने मनोरंजन जगत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और कंटेंट की सीमाओं पर एक महत्वपूर्ण बहस छेड़ दी है. आगे की कानूनी कार्यवाही और जांच के परिणामस्वरूप इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है.

img