Bangla Mandatory For Govt Jobs: ममता सरकार का फरमान, 'सरकारी नौकरी चाहिए तो बांग्ला पढ़ो', हिंदी में नहीं होगी परीक्षा
(Photo Credit : Twitter)

Bangla Mandatory For Govt Jobs: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने एक फरमान जारी किया है. अब राज्य में सरकारी नौकरियों के लिए बांग्ला पढ़ना अनिवार्य हो गया है. बांग्ला भाषा का पेपर पास करना होगा. साथ ही हिंदी, संथाली और उर्दू को खत्म कर दिया है. इस पेपर में सवालों का स्तर माध्यमिक (10वीं) क्लास के समकक्ष रखा गया है. इससे पहले पुलिस जवानों की नियुक्ति में बांग्ला को अनिवार्य किया गया था. फिर सिविल सर्विसेस की नियुक्तियों में भी इसे अनिवार्य किया गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABP News (@abpnewstv)