नई दिल्ली, 1 अक्टूबर. यूपी के हाथरस गैंगरेप मसले (Hathras Gangrape Case) को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमलवार है. कांग्रेस की तरफ से मोर्चा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने खोला हुआ है. इसी कड़ी में दोनों नेता हाथरस के लिए रवाना हुए लेकिन कुछ घंटे चले घमासान के बाद यूपी पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. राहुल गांधी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्हें लाठी से मारकर गिराया गया. इन खबरों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह (Siddharth Nath Singh) ने राहुल-प्रियंका गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दोनों की तरफ से कोई संवेदनशीलता दिख रही है. साथ ही फोटो खिंचाने के लिए दोनों सड़क पर निकले हैं.
सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी का एक ट्रैक रिकॉर्ड है कि जब वो भी विदेश से वापिस लौटते हैं वो फोटो ऑप करवाने में लग जाते हैं। जो आज एक्सप्रेस-वे पर चल रहा है वो भी फोटो ऑप ही है. उनकी और प्रियंका गांधी जी की तरफ से न ही कोई सहानुभूति न ही कोई संवेदनशीलता दिख रही है. यह भी पढ़ें-Hathras Gangrape Case: यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार फिर बोले- फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार गर्दन की चोट के कारण हुई हाथरस पीड़िता की मौत, उसके साथ नहीं हुआ रेप
ANI का ट्वीट-
परमिशन ली आपने (राहुल गांधी)। न आप परमिशन लेते हैं न कुछ करते हैं। आप निर्णय करते हैं सुबह उठकर के कि आज मेरा फोटो ऑप का दिन है। हम लोग जाएंगे और फोटो ऑप करके लौट आएंगे। चलने से पहले उन्होंने किसी कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया: यूपी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह https://t.co/NXNctCJV8g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2020
सिद्धार्थनाथ सिंह ने आगे कहा कि परमिशन ली आपने (राहुल गांधी). न आप परमिशन लेते हैं न कुछ करते हैं. आप निर्णय करते हैं सुबह उठकर के कि आज मेरा फोटो ऑप का दिन है. हम लोग जाएंगे और फोटो ऑप करके लौट आएंगे. चलने से पहले उन्होंने किसी कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया.
वहीं दूसरी यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि स्थानीय पत्रकारों द्वारा पीड़िता का एक वीडियो आज सामने आया है जिसमें पीड़िता ने अपनी जीभ भी दिखाई है. जहां तक जीभ काटने और कटने की बात थी वो सरासर गलत थी.