सीएम नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा के PM मैटेरियल वाले बयान पर दिया जवाब, कहा- इन चीजों में कोई दिलचस्पी नहीं
नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा | फाइल फोटो | (Photo Credits- PTI)

पटना: साल 2024 में होने वाला लोकसभा चुनाव अभी काफी दूर है. लेकिन देश का प्रधानमंत्री कौन बन सकता है अभी से ही कयास लगाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पीएम मैटेरियल है और प्रधानमंत्री बनने के वे काबिल हैं. हालांकि कुशवाहा ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अच्छा काम कर रहे हैं. लेकिन पीएम मोदी के अलावा दूसरे नेता पीएम बनने योग्य हैं उनमें नीतीश कुमार भी शामिल हैं. कुशवाहा के इस बयान पर सीएम नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया आई है.

दरअसल नीतीश कुमार शनिवार को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे हुए थे. वहां से रविवार को लौटने के बाद जब वे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे तो मीडिया ने कुशवाहा के पीएम मैटेरियल वाले बयान पर उनकी प्रतिक्रया जानन चाही तो उन्होंने मुस्कुराते हुए इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा ऐसी बात नहीं है. कुशवाहा जरूर रहे हैं यह बात लेकिन हम लोगों की इन सब चीजों में कोई दिलचस्पी नहीं है. यह भी पढ़े: JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, कहा- नरेंद्र मोदी के अलावा नीतीश कुमार भी PM मैटेरियल’, मौका मिले तो अच्छे से चला सकते हैं देश

वहीं नीतीश कुमार ने जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को बनाये जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मतभेद की बातों को गलत बताया है. उन्होंने कहा, शनिवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में आरसीपी सिंह ने प्रस्ताव दिया कि ललन सिंह को अध्यक्ष बनाया जाए. उनके प्रस्ताव और सबकी सहमति के बाद ललन सिंह को पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है.

सीएम नीतीश कुमार से इन्हीं सवाल और जवाब के बीच जब  मीडिया ने उनसे हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला से मुलाकात पर सवाल किया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों का पुराना रिश्ता है. इस बीच जब उन्हें मामलू पड़ा कि पूर्व सीएम चौटाला दिल्ली में हैं तो उनसे मिलने चला गया.