Amaravati Murder Case: महाराष्ट्र पुलिस को बड़ी सफलता, उमेश कोल्हे हत्याकांड मामले में मास्टर माइंड शेख इरफान नागपुर से गिरफ्तार
मृतक उमेश कोल्हे व गिरफ्तार आरोपी (Photo Credits ANI)

Amravati Murder Case: महाराष्ट्र के अमरावती में नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले केमिस्ट उमेश कोल्हे (Umesh Kolhe) हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सातवें आरोपी शेख इरफान शेख रहीम (Shaikh Irfan Shaikh Rahim)  को नागपुर से गिरफ्तार किया है. अमरावती के सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर नीलिमा अराज के अनुसार आरोपियों से पूछताछ में हुए खुलासे के अनुसार इरफ़ान घटना का मास्टरमाइंड है. इसके कहने पर ही उमेश कोल्हे की हत्या की गई.

वहीं पुलिस ने इससे पहले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनकी पहचान, 22 साल के मुदस्सिर अहमद, 25 साल के शाहरुख पठान, 24 साल के अब्दुल तौफिक, 22 साल के शोएब खान, 22 साल के अतिब रशीद और 44 साल के युसूफकान बहादुर खान के रूप में हुई है. इन आरोपियों की गिरफ्तारी से  पहले अमरावती के डीसीपी विक्रम सैली (DCP Vikram Sally) ने बताया कि गिरफ्तार 6 आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 302, 120B, और 109 के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि उन्होंने (उमेश कोल्हे) नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किया था उस कारण यह घटना हुई. यह भी पढ़े: Amravati Murder Case: उमेश कोल्हे की हत्या पर भाई ने कहा, WhatsApp ग्रुप में शेयर किया था नूपुर शर्मा से संबंधित पोस्ट

सातवां आरोपी नागपुर से गिरफ्तार:

बता दें कि पूरे देश की निगाहें जब महाराष्ट्र के राजनीतिक उठापटक पर टिकी थीं, उसी बीच अमरावती में एक दवा दुकान मालिक की भी बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के कारण चाकू से गोद-गोद कर नृशंस हत्या कर दी गई थी लेकिन सियासी खबरों के बवंडर में यह घटना सुर्खियां नहीं बटोर पाई.

यह घटना राजस्थान के उदयपुर में 28 जून को हुई कन्हैया लाल की बर्बर हत्या से सात दिन पहले की यानी 21 जून की है. अमरावती में अमित मेडिकल स्टोर का 54 साल का मालिक उमेश प्रह्लाद राव कोल्हे अपने स्टोर को बंद करके उस रात करीब 10.15 बजे अपनी बाइक पर घर वापस लौट रहा था. ताकि उसकी रास्ते में चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. (इनपुट एजेंसी के साथ)