Maharashtra Bandh On August 24: बॉम्बे HC में कल महाराष्ट्र बंद को लेकर MVA के फैसले को चुनौती, कोर्ट आज मामले पर करेगा सुनवाई
Bombay HC

Maharashtra Bandh On August 24: ठाणे के बदलापुर आदर्श स्कूल की घटना को लेकर आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद भी लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है. लोगों के विरोध प्रदर्शन के बीच महा विकास अघाड़ी (MVA) ने कल यानी 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद बुलाया है. विपक्ष के जिस फैसले के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई है. जिन याचिकाओं पर आज सुनवाई होगी है. दरअसल बंद को लेकर कोर्ट में दलील दी गई है कि इस दौरान स्कूल, कॉलेज, बैंक समेत अन्य कई संस्थान बंद रहने से लोगों प्रदेश की जनता को काफी परेशान होगा पड़ेगा. ऐसे में इस बंद को टाला जाये.

विपक्षी पार्टियां में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस ने बुधवार को एक बैठक के बाद इसकी घोषणा की हैं. विपक्ष का महाराष्ट्र बंद बदलापुर आदर्श स्कूल की घटना को सरकार के विरोध में होगा. इस दौरान विपक्ष महाराष्ट्र सरकार को घेरने की कोशिश होगी. MVA के नेताओं का कहना है कि प्रदेश में  आपराधिक गतिविधियों में वृद्धि हुई है. इस पर अंकुश लगाने के लिए महाराष्ट्र बंद आवश्यक है. यह भी पढ़े: Badlapur Adarsh School Case: MVA ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का किया ऐलान, बदलापुर यौन शोषण के खिलाफ करेंगे प्रोटेस्ट

महाराष्ट्र बंद को लेकरक कोर्ट में सुनवाई:

उद्धव ठाकरे ने सीएम शिंदे पर साधा निशाना:

शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को बदलापुर कांड को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे पर तीखा हमला बोला और उन पर 'कुटिल मानसिकता और लोगों की भावनाओं के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया.

मीडिया से बात करते हुए ठाकरे ने कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं, "चुप रहने से अब कुछ नहीं होगा". प्राथमिकता हमारी माताओं, बहनों और बेटियों की सुरक्षा की है.

परिजनों की मांग आरोपी और स्कूल के खिलाफ हो कड़ी से कड़ी कार्रवाई:

बदलापुर के आदर्श स्कूल 12 और 13 अगस्त को एक सफाई कर्मचारी ने दो लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया. जब पीड़ित लड़कियों के माता-पिता को इस बारे में पता चला तो वे पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने स्कूल में भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन स्कूल ने सख्त कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद लोगों ने आंदोलन शुरू किया और रेल रोको आंदोलन किया. जिसके चलते लोकल ट्रेन कई घटें प्रभावित रही. हालांकि मामले में सफाई कर्मचारी गिरफ्तार है. लेकिन लोगों की मांग है कि मामले में आरोपी के साथ ही स्कूल के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.