Prayagraj Traffic Jam: महाकुंभ में महाजाम! गाड़ियों की 10-15 KM लंबी लाइन, ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त (Watch Video)

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान रविवार की छुट्टी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पूरे शहर में जबरदस्त जाम लग गया. संगम तक पहुंचने के सभी रास्तों पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं.

Phoro- X/@Vikashsri17

Prayagraj Traffic Jam: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान रविवार की छुट्टी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पूरे शहर में जबरदस्त जाम लग गया. संगम तक पहुंचने के सभी रास्तों पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. कई मार्गों पर 10 से 15 किमी लंबा जाम है, जहां वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं. श्रद्धालु गाड़ी में बैठे-बैठे परेशान हो चुके हैं. प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्लान लागू किया गया. अब यात्रियों को सिटी साइड से स्टेशन में प्रवेश दिया जा रहा है.

अचानक बढ़ी भीड़ से कुंभ प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. संगम पर लोगों को अधिक समय रुकने नहीं दिया जा रहा है.

ये भी पढें: Toll Tax in UP: महाकुंभ के लिए टोल टैक्स माफ करेगी योगी सरकार? जाम से छुटकारा पाने के लिए अखिलेश यादव ने दी सलाह

3 मीटर चलना फिर 30 मिनट का इंतज़ार

महाकुंभ में लगा महाजाम

प्रयागराज में जाम स्थिति

श्रद्धालुओं का रेला, प्रशासन बेबस

महाकुंभ का आज 28वां दिन है और 13 जनवरी से अब तक 42 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. आज सुबह 8 बजे तक 57 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके थे. अचानक बढ़ी भीड़ से कुंभ प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. संगम पर लोगों को अधिक समय रुकने नहीं दिया जा रहा है.

यात्रियों से अपील है कि वे ट्रैफिक अपडेट लेकर ही निकलें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.

Share Now

\