रुद्रप्रयाग, 5 मई: केदारनाथ में मौसम लगातार बिगड़ता जा रहा है. जहां लगातार भारी बर्फबारी हो रही है तो दूसरी ओर हर दिन ग्लेशियर टूट रहे हैं. जिसके कारण केदारनाथ धाम जाने वाला मार्ग बाधित हो गया था. जी हां कल भैरव और कुबेर गदेरे में ग्लेशियर के टूटने से यात्रा मार्ग बाधित हो गया था. जिसके बाद डीडीएमए, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ व पुलिस के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद रास्ता तैयार किया है. जहां सीढ़ीनुमा रास्ता बनाकर तीर्थयात्रियों का आवागमन शुरू हो गया.
Aerial view of Kedarnath Dham #HarHarMahadevॐ pic.twitter.com/0bJqoY6foD
— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) May 4, 2023
इतना ही नहीं अब अगले चार दिन तक केदार घाटी में मौसम खराब रहने की आशंका है. जिसके चलते उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण पर 8 मई तक रोक लगा दी है. इससे पहले खराब मौसम के कारण 3 मई को यात्रा रोकनी पड़ी थी. इस बीच लगातार यात्रा मार्ग पर ग्लेशियर टूट रहे हैं, इस कारण मार्ग को सुचारू करने में काफी दिक्कत सामने आ रही हैं. आज सिर्फ 4,100 तीर्थयात्रियों को धीरे-धीरे केदारनाथ रवाना किया गया!