कन्नौज लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: समाजवादी पार्टी से डिंपल यादव आगे, बीजेपी दूसरे नंबर पर
कन्नौज में सपा का है दबदबा ( फाइल फोटो )

Kannauj Lok Sabha Constituency: उत्तर प्रदेश के कन्नौज लोकसभा सीट का शुरुवाती रुझान आना शुरू हो गया. यहां से समाजवादी पार्टी और सपा की तरफ से डिंपल यादव को उम्मीदार बनाया गया है. तो वहीं बीजेपी से सुब्रत पाठक मैदान में हैं. यूपी में ज्यादा सीटों पर कब्जा ही दिल्ली की राह को आसान करने वाला है. उत्तर प्रदेश के दो मुख्य विपक्षी नेता अखिलेश यादव और मायावती के साथ चुनाव लड़ने से उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ आ गया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के 80 सीटों के लिए 7 चरण में चुनाव हुए हैं.

लोकसभा चुनाव 2019 (kannauj lok sabha election date 2019) में जीत का परचम लहराने के लिए सभी दलों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. इस बार के चुनाव में सपा और बसपा दोनों ने हाथ मिलाकर बीजेपी (BJP) के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. लेकिन जीत का ताज जनता के हाथों में हैं और उसका फैसला परिणाम आने पर पता चलेगा. ऐसे में यूपी में ज्यादा सीटों पर कब्जा ही दिल्ली की राह को आसान करने वाला है.

कन्नौज (kannauj) के 1967 तक कांग्रेस के गढ़ के तौर पर माना जाता था. लेकिन इस संसदीय क्षेत्र में राममनोहर लोहिया ने तोड़ा और लगातार आगे बढ़े. लेकिन 1971 के चुनाव में कांग्रेस के एस.एन.मिश्रा ने भारतीय जन संघ के राम प्रकाश त्रिपाठी को बड़ी जीत मिली. वहीं 1984 के चुनाव में कांग्रेस की शीला दीक्षित जीती. इसी जीत ने उन्हें पहली महिला सांसद होने का गौरव प्राप्त हुआ. लेकिन वहीं साल 1999 से अब तक हुए आम चुनाव और उप चुनाव में लगातार यहां से समाजवादी पार्टी को जीत मिली.

यह भी पढ़ें:- बरेली लोकसभा सीट: बीजेपी के संतोष गंगवार का यहां रहा है दबदबा, जानें सीट का पूरा इतिहास और सियासी समीकरण

कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में विधानसभा की कुल पांच सीटें आती हैं, छिबरामऊ, तिर्वा ,कन्नौज, बिधूना, रसूलाबाद और कानपुर देहात हैं.

गौरतलब हो कि इस बार के चुनाव में तकरीबन 90 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इस बार के लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल, 18, 23, 29 अप्रैल और छह, 12, 19 मई को होंगे और मतगणना 23 मई को हुई.