
Ladki Bahin Yojana 8th Installment: महाराष्ट्र में लाडकी बहनों का इंतजार खत्म हुआ. आज से उनके खातों में फरवरी महीने की 8वीं क़िस्त के 1500 रुपये ट्रांसफर किए जाने शुरू हो जाएंगे. महिला और बाल विकास मंत्री अदीति तटकरे ने घोषणा की है कि आज से फरवरी माह के पैसे लाडकी बहनों के खातों में भेजे जाएंगे. हालांकि, लाडकी बहनों के पैसे ट्रांसफर होने में देरी को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा था। विपक्ष का कहना था कि सरकार ने वादों के अनुसार समय पर पैसे नहीं दिए, जिससे लाडकी बहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
इस बार 9 लाख महिलाओं के खाते में नहीं आएंगे पैसे
इससे पहले, जनवरी महीने में में 2 करोड़ 41 लाख महिलाओं को योजना के तहत पैसे मिले थे. हालांकि, इस बार योजना में पात्र महिलाओं की जांच के बाद 9 लाख महिलाओं को लिस्ट से बाहर कर दिया गया है, जिनको अब लाडकी बहन योजना के पैसे नहीं मिलेंगे. यह भी पढ़े: Ladki Bahin Yojana: लाडकी बहिन योजना के लाभार्थियों के लिए चौंकाने वाली खबर, सख्त नियमों से हजारों महिलाओं को लगेगा झटका
जानें भुकतान होने में क्यों हुई देरी
लाडकी बहन योजना के पैसे महिला और बाल कल्याण विभाग द्वारा ट्रांसफर किए जाते हैं, क्योंकि इस योजना के पैसे जारी करने की जिम्मेदारी वित्त विभाग ने इस विभाग को दी है. हालांकि, इस बार भुगतान में देरी होने पर विभाग ने इसके पीछे कारण बताया कि तकनीकी कारणों की वजह से भुगतान अब तक नहीं किया जा सका. लेकिन लाडकी बहन योजना की आठवीं क़िस्त आज, यानी 25 फरवरी से जारी होने शुरू हो जाएगी.
ऐसे करें खाते का बैलेंस चेक
- अगर सरकार की तरफ से पैसे जारी किए जाते हैं, तो आपको एक मैसेज प्राप्त होगा, जिससे आपको जानकारी मिलेगी कि आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं.
- अगर मैसेज प्राप्त नहीं होता है, तो आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करके अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं.
- आप एटीएम जाकर भी अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
- SMS banking सेवा का उपयोग करके भी आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं, यदि यह सुविधा आपके बैंक द्वारा प्रदान की जाती है.
विपक्ष ने भुगतान में देरी होने पर सरकार को घेरा
दरअसल, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने 15 फरवरी को एक कार्यक्रम में कहा था कि फरवरी के हफ्ते के लिए 3500 करोड़ रुपये का चेक साइन किया गया था और अगले सप्ताह तक भुगतान शुरू हो जाएगा। लेकिन फरवरी महीने के चार दिन बाकी रहने के बावजूद भी भुगतान में देरी को लेकर विपक्ष ने सरकार की आलोचना की.
अब तक 10500 रुपये मिल चुके हैं
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहन योजना के तहत अब तक 7 हफ्तों के 10500 रुपये लाडकी बहिनों को मिल चुके हैं। अब आठवें हफ्ते के 1500 रुपये मिलने के बाद महिलाओं को सरकार से अब तक कुल 12000 रुपये मिल जाएंगे।
मार्च महीने से 2100 रुपये मिल सकते हैं
महायुती सरकार ने लाडकी बहिनों को सत्ता में आने पर 2100 रुपये देने का वादा किया था. इस वादे के तहत लाडकी बहनें अब उम्मीद कर रही हैं कि उन्हें मार्च से 2100 रुपये मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि अगले महीने पेश होने वाले बजट के बाद महिलाओं को बढ़ी हुई राशि मिल सकती है.