
Ladki Bahin Yojana 8th Installment Update: महाराष्ट्र सरकार की लाडली बहन योजना के तहत इस हफ्ते फरवरी महीने की 8वीं किस्त के पैसे किसी भी समय जारी कर सकती हैं. यदि कीस तरह इस हफ्ते नहीं आया तो अगले हफ्ते जरूर पैसे आएंगे. क्योंकि पैसे जारी करने को लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम अजित पवार ने चेक पर साइन कर दिया है. महिलाएं उम्मीद लगाए बैठी हैं कि क्या इस महीने 2100 रुपये आएंगे.
मार्च महीने से आ सकते हैं 2100 रूपये
लाडली बहन योजना के तहत पात्र जो जो महिलाएं उम्मीद लगाए बैठी कि उन्हें इस महीने से ही बढ़ी हुई रकम आयेगी क्या? उन महिलाओं को बताना चाहेंगे कि बढ़ी हुई रकम इस महीने से नहीं आएंगे. बल्कि मार्च या फिर अप्रैल महीने से बढे हुए पैसे आ सकते हैं. क्योंकि महाराष्ट्र में महायुती की सरकार के गठन के बाद सरकर ने साफ़ किया था कि बढे हुए पैसे आगामी मार्च महीने में पेश होने वाले बजट के बाद देने के बारे में विचार किया जाएगा. यह भी पढ़े: Ladki Bahin Yojana 8th Installment Update: लाडली बहन योजना की आज जारी हो सकती है फरवरी महीने की क़िस्त! पैसे डिपॉज़िट होने पर ऐसे बैलेंस करें चेक
जानें इस योजना का उद्देश्य
महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना को प्रदेश की आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाओं को के लिए शुरू किया है. ताकि उनके आर्थिक हालत में सुधार हो सके. इस योजना को जुलाई महीने में शुरू करने के बाद हर महीने 1500 रुपये आते है.
अब तक खाते में आये 10500
लाडली बहन योजना के तहत 7 क़िस्त के पैसों में अब तक 10500 हजार रुपये आ चुके हैं. वहीं 8वीं क़िस्त के पैसे आने वाले हैं.