हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.25 करोड़ रूपये कीमत का एक टन गांजा बरामद
प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

चंडीगढ: हरियाणा पुलिस ने सोमवार को झज्जर जिले के एक वाहन से 1.25 करोड़ कीमत का एक टन गांजा बरामद किया. उन्होंने बताया कि विशेष कार्य बल ने इस मामले में हिसार के सुरजीत को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक बयान के अनुसार प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ टीम ने आरोपी को सांपला रोड के पास से गिरफ्तार किया. चार पहिया वाहन की जांच के दौरान पुलिस को कुल 1,000 किग्रा वजन के 50 बैगों में प्रतिबंधित सामग्री मिली.

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान यह पता चला कि जब्त किए गए सामान को ओडिशा से हिसार भेजा जा रहा था. अधिकारियों ने कहा कि तस्करी में सुरजीत के साथ उसके तीन सहयोगी राम मेहर, अनिल और सुबे सिंह शामिल थे.