COVID-19 Spike: दिल्ली में डरा रही है कोरोना की रफ्तार, सीएम केजरीवाल बोले- रद्द हों बोर्ड परीक्षाएं
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के आंकड़ों में बढ़ोतरी होना बदस्तूर जारी है. राजधानी दिल्ली (Delhi) भी एक बार फिर कोरोना महामारी की चपेट में आ गई है और हर दिन कोरोना के मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. बीते दिन दिल्ली में 11491 कोरोना के केस दर्ज किए गए, जबकि 72 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना के केस के बीच सरकार सख्त फैसले उठा रही है, तो वहीं अस्पतालों में व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. COVID-19 Spike: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशन पर बंद की जा रही है एंट्री.

देश में कोरोना वायरस खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. राजधानी दिल्ली भी एक बार फिर कोरोना महामारी से हालात खराब हैं. दिल्ली में हर दिन कोरोना के मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना के केस के बीच सरकार सख्त फैसले उठा रही है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार से अपील की है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाए.

सीएम केजरीवाल ने कहा, मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि सीबीएसई की परीक्षाओं को कैंसिल किया जाए. उन्होंने कहा बच्चों को पास करने का कोई दूसरा तरीका हो सकता है लेकिन परीक्षा हर हाल में रदद् होनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि परीक्षाओं के दौरान संक्रमण फैलने का पूरा अंदेशा है.

इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार दिल्ली वासियों से अपील करते हुए कहा था, 'बहुत जरूरी हो, तभी घर से बाहर निकलें.'