देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 5734 हुई, अब तक 166 मौतें- जानें आपके राज्य का हाल
कोरोनावायरस (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण देश में में मरने वालों की संख्या गुरुवार को 160 के पार पहुंच चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 540 नए मामले सामने आए हैं और 17 मौतें हुई हैं. देश में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 5734 हो गई है. इसमें से 5095 कोरोना के सक्रिय मामले है. जबकि 473 संक्रमित ठीक हो चुके है.

गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 5734 पर पहुंच गई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1135 लोग कोरोना संक्रमित है. जबकि 72 लोगों की मौत हुई है. जानलेवा वायरस से मुक्ति मिलने से 117 लोग ठीक हुए है. आंध्र प्रदेश में 348 लोग इस महामारी से पीड़ित हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है. अंडमान निकोबार में 11 कोरोना पीड़ित हैं. अरुणाचल प्रदेश में 1, असम में 28 और बिहार में 38 लोग इस बीमारी से पीड़ित हुए हैं. बिहार में 1 एक की मौत की सूचना है, जबकि चंडीगढ़ में 18 और छत्तीसगढ़ में 10 लोग कोरोना से पीड़ित हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात हवलदार कोरोना पॉजिटिव

इस बीच दिल्ली में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 669 हो गई है. 21 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया चुका है. जबकि 9 की मौत हो गई है. गोवा में सिर्फ 7 लोग कोरोना से पीड़ित हैं. गुजरात में 179 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं, 25 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 16 की मौत हो गई है. कोरोना संकट: US में लगातार दूसरे दिन भी करीब 2000 लोगों की मौत, न्‍यूयॉर्क में मचा हाहाकार

हरियाणा में 147 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं, 28 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इस राज्य में कोरोना से 3 की मौत हुई है. हिमाचल प्रदेश में 18 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं, 2 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां एक की मौत हुई है.

जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. इस केंद्रशासित प्रदेश में 158 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जबकि 4 की मौत हुई है. झारखंड में अब तक सिर्फ 4 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. कर्नाटक में 181 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, 28 को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 5 की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में कोरोना से 195 जमाती पीड़ित

केरल में 345 कोरोना पीड़ित हैं, 83 को डिस्चार्ज किया चुका है. दो की मौत हो गई है. लद्दाख में 14 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है, जिसमें से 10 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. मध्यप्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 229 तक पहुंच गया है. इस प्रदेश में अब तक 13 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मणिपुर में 1, मिजोरम में 1, त्रिपुरा में 1, ओड़िशा में 42 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं और 1 व्यक्ति की मौत हुई है. पुडुचेरी में 5 लोग कोरोना पीड़ित बताए गए हैं. जबकि 1 मरीज ठीक हुआ है.

पंजाब में 101 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं, 8 की मौत हुई है और 4 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जबकि राजस्थान में यह आंकड़ा बढ़कर 381 हो गया है और 3 लोगों की मौत हुई है, 21 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. तमिलनाडु में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. राज्य में 738 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. अब तक 8 लोगों की मौत हुई है और 21 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

तेलंगाना में भी 427 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं, 35 को डिस्चार्ज किया गया और 7 लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड में 33 मामले सामने आये हैं, 5 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

वहीं, उत्तर प्रदेश में आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. अब तक के आंकड़े के मुताबिक प्रदेश में 361 कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या हो गई है. 27 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. यहां चार की मौत की सूचना है. पश्चिम बंगाल में यह आंकड़ा 103 है, 16 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां पांच की मौत हुई है.