India's Got Latent' Controversy Case: इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद मामले में राखी सावंत को महाराष्ट्र साइबर सेल ने किया तलब

मुंबई, 21 फरवरी : महाराष्ट्र साइबर सेल ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो से जुड़े विवाद मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत को तलब किया है. साइबर सेल ने उन्हें 27 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है. अभिनेत्री राखी सावंत भी 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में जज बनकर जा चुकी हैं. उनके शॉर्ट वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.

जानकारी के अनुसार, 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर चल रहे विवाद के आरोपी रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मुखीजा और समय रैना महाराष्ट्र साइबर के संपर्क में हैं. इनका शुक्रवार को बयान दर्ज किया जाएगा. वे अपना बयान दर्ज कराने के लिए महाराष्ट्र साइबर कार्यालय जाएंगे. ये सभी अधिकारियों द्वारा दिए गए वक्त पर पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराएंगे. महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को समन भेजकर 18 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था, वे उनके सामने पेश नहीं हुए थे. जिसके बाद समय रैना को गुरुवार को फिर से समन भेजा गया. महाराष्ट्र साइबर सेल ने रैना से उनके सामने जल्द पेश होने के लिए कहा है. यह भी पढ़ें : Kerala: आईआरएस अफसर और उनके परिवार का सेंट्रल एक्साइज स्टाफ क्वार्टर में मिला शव

ज्ञात हो कि कि 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी के बाद समय रैना ने शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए थे. सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर और उसके सहयोगियों को अगले नोटिस तक यूट्यूब या अन्य प्लेटफॉर्म पर कोई भी शो प्रसारित करने से मना कर दिया.

बीते दिनों समय रैना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, "जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. मैंने अपने चैनल से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था. मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो." बता दें कि साइबर पुलिस ने शो में शामिल 40 लोगों की पहचान करने का दावा किया था.