भूत या मृत व्यक्ति को सपने में देखकर डरने के मायने! क्या कहता है स्वप्न शास्त्र? आइये जानें!
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

दिन भर की मेहनत-मशक्कत के बाद रात में गहरी नींद का लुत्फ ले रहे होते हैं. लेकिन अचानक सपने में आप भूत-प्रेत, कोई मृत व्यक्ति जो आपका करीबी हो, आपसे बात करने की कोशिश कर रहा है, किसी जंगली जानवर का आप पर हमला करना या किसी वस्तु विशेष से भयभीत होकर भागते-भागते आपकी नींद टूट जाती है, आप उठकर बैठ जाते हैं, आपके चेहरे पर हवाइयां उड़ रही होती हैं, सर्दी में भी पसीने से सराबोर हो जाते हैं, सपने की बात किसी से बताने से भी खौफ खाते हैं... क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है? याद रखिये स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने के पीछे कोई न कोई संकेत होता है, फिर वह चाहे कैसा भी सपना हो. आइये जानें भयभीत करने वाले सपनों के पीछे स्वप्न शास्त्र का क्या तर्क हो सकता है.

कोई मृत व्‍यक्ति का भूत आपसे बात करे!

सपने में अगर किसी जान-पहचान के मृत व्यक्ति का भूत दिखे और वह आपसे बात करने की कोशिश करता है, तो इसका आशय यह है कि अमुक व्यक्ति मरने से पूर्व आपसे कुछ कहना चाहता था, जो संभव नहीं हुआ. स्वप्न शास्त्र के अनुसार मृत व्यक्ति के भूत से बातचीत होना अशुभ होता है और यह किसी किसी आर्थिक संकट का संकेत हो सकता है. यह भी पढ़े: Romance In Dream: क्या आप भी सपने में करते हैं रोमांस, जानें क्या है स्वप्न शास्त्र का कहना?

किसी भयावह चीज को देखकर भागना!

सपने में किसी वस्तु अथवा व्यक्ति विशेष को देखकर डरकर भागना, इस बात का संकेत हो सकता है कि आप जीवन में किसी भावी संकट के आने की खबर से परेशान हैं. यह स्वप्न कहीं ना कहीं संकेत देता है कि आप अपनी समस्याओं को सुलझाने के बजाय उससे भागने का प्रयास कर रहे हैं. आपको अपनी हर समस्या का निदान स्वयं करना आना चाहिए.

सपने में किसी जानवर से डरकर भागना!

सपने में किसी जानवर जैसे शेर, कुत्ता, हाथी या मगरमच्छ आदि से डर कर भाग रहे हैं और भागकर जान बचाने में सफल होते हैं तो यह इस बात का प्रतीक हो सकता है कि निकट भविष्य में आप पर जो संकट आने वाले हैं, उससे आप आसानी से मुक्ति पा लेंगे. लेकिन अगर आप अमुक पशु की चपेट में आ जाते हैं तो सोच सकते हैं कि आप किसी बड़ी समस्या या संकट से घिरनेवाले हैं, और उनसे निपटने के लिए आपको योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा.

अगर सपने में कोई आपको मारने की कोशिश कर रहा हो!

सपने में आप पर कोई आक्रमण कर रहा हो और आप उससे जैसे-तैसे पीछा छुड़ाने में सफल हो जाते हैं तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आप जीवन की दुश्वारियों से निपटने का सामर्थ्य रखते हैं. और इसलिए थोड़ी कोशिश से बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं.

सपने में भूत-प्रेत दिखे तो!

अगर रात में सोते समय भूत-प्रेत दिखें तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह आपके लिए अशुभता का संकेत हो सकता है, इसका असर आपके दैनिक जीवन पर पड़ सकता है, जिससे आपकी सुख-शांति प्रभावित हो सकती है. अगर आप भूत-प्रेत पर विश्वास रखते हैं, तो सोने से पूर्व हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान चालीसा की एक छोटी प्रति तकिये के नीचे रखकर सोयें.