Video: उत्तरप्रदेश के लखनऊ के गोसाईगंज इलाके से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें साधु के वेश में चार लोग दिखाई दे रहे है और लोग इन्हें चप्पलों से और लातों से पीट रहे है. इन साधू जैसे दिखनेवाले युवकों पर लोगों को सम्मोहित कर ठगी करने का आरोप गांव के लोगों ने लगाया है.
जानकारी के मुताबिक़ गोसाईगंज इलाकें में शनिवार को कार से जा रहे साधुओं को रोक लिया और दुकानदार से ठगी करने के आरोप में इनकी पिटाई शुरू कर दी. इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली,पुलिस मौके पर पहुंची और इन्हें पुलिस स्टेशन ले गई. ये भी पढ़े :Video: कालिंदी एक्सप्रेस में मारपीट, शख्स को यात्रियों ने ट्रेन से नीचे फेंका, कानपुर की घटना का वीडियो वायरल
देखें वीडियो :
उत्तर प्रदेश : लखनऊ में हिप्नोटाइज करके सामान चुराने के शक में चार साधुओं की पिटाई हुई है। pic.twitter.com/L2yuYugLZw
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 10, 2024
पुलिस इनसे ठगी को लेकर पूछताछ कर रही है. वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पहचान आकाश, अक्षय, राकेश, अमित के रूप में हुई है. ये सभी मेरठ जिले के समसपुर के रहने वाले हैं. ये सभी साधु के कपड़े पहनकर और माथे में चंदन लगाकर एक एरिया से दूसरे एरिया में जाकर ठगी करते हैं. ऐसा आरोप गांव के लोगों ने लगाया है. सभी के खिलाफ गोसाईगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @SachinGuptaUP नाम के हैंडल से शेयर किया गया.