Delhi Rains Update: राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के चलते नांगलोई एक्सटेंशन में घर गिरा, राहत और बचाव का काम जारी

राजधानी दिल्ली में सुबह से ही बारिश हो रही है. सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी में बारिश के साथ ही घने बादल भी छाए हुए हैं. इसी बीच बारिश के कारण नांगलोई एक्सटेंशन में एक घर गिरा है. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाडियां रवाना हुई हैं.

भारी बारिश | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली, 19 अगस्त. राजधानी दिल्ली (Delhi Rains Update) में सुबह से ही बारिश हो रही है. सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी में बारिश के साथ ही घने बादल भी छाए हुए हैं. इसी बीच बारिश के कारण नांगलोई एक्सटेंशन (Nangloi Extension) में एक घर गिरा है. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड (Fire Tenders) की चार गाडियां रवाना हुई हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि नांगलोई एक्सटेंशन में मकान गिरने की खबर के बाद दमकल की चार गाडियां रवाना हुई हैं. इसके साथ ही राहत और बचाव कार्य जारी है. फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. यह भी पढ़ें-Delhi Rains Forecast: दिल्ली में बुधवार रात जमकर हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

ANI का ट्वीट-

वहीं बारिश के कारण ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है.इसके साथ ही आईएमडी ने राजधानी दिल्ली में अगले दो से तीन तक बारिश की आशंका जताई है. जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में 25 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

Share Now

\