नई दिल्ली, 9 अगस्त: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को लोकसभा में पार्टी नेता राहुल गांधी के भाषण की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने लोकसभा में भारत की आवाज रखी है. यह भी पढ़े: World Archery Championship: मल्लिकार्जुन खड़गे ने विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप जीतने पर भारतीय महिला तीरंदाजी टीम को दी बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, ''राहुल गांधी ने आज (बुधवार को) लोकसभा में भारत की आवाज़ रखी पंडित नेहरू ने कहा था - 'भारत माता', भारत के ही लोग हैं मणिपुर हिंसा को हमारे अपने भाई- बहन झेल रहे हैं, भाजपा की संवेदनहीनता वो भुगत रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रीगण इधर-उधर की बात कर रहें हैं, पर ये नहीं बता रहें हैं कि हिंसा कैसे हुई, इसे क्यों फैलने दिया गया, प्रधानमंत्री ने शांति की अपील क्यों नहीं की, वहां जा कर लोगों से उनका दुःख दर्द क्यों नहीं पूछा?''
राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने सवाल किया कि क्या मोदी सरकार को जनता के दुख-दर्द से कोई लेना-देना नहीं है? क्या उनकी सारी राजनीति सिर्फ वोट पाने के लिए है? उनकी यह टिप्पणी राहुल गांधी द्वारा भाजपा सरकार पर मणिपुर और पूरे भारत में 'भारत माता' की हत्या करने का आरोप लगाने के बाद आई है.
राहुल गांधी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में बोलते हुए कहा कि भाजपा ने आज पूरे देश पर केरोसिन फेंक दिया है मणिपुर पर फेंका, वहां आग लगा दी, हरियाणा पर छिड़का, वो भी जल रहा है। पूरे देश को जलाने में लगे हैं! ये भारत मां के रखवाले नहीं, भारत मां के हत्यारे हैं!
राहुल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री का अहंकार पूरे देश को जला रहा है। लंका को भगवान हनुमान ने नहीं बल्कि रावण के अहंकार ने जलाया था और इसी तरह, प्रधानमंत्री मोदी का अहंकार भारत को जला रहा है और नष्ट कर रहा है। भाजपा मणिपुर से लेकर हरियाणा तक पूरे देश में आग लगा रही है