छत्तीसगढ़: राज्य में आचार सहिंता लगने के बाद अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली कैश से भरी गाड़ी
चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब्त किया कैश (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में चुनाव आचार संहिता लगने के बाद रायपुर पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर पुलिस ने एक इनोवा कार से 46 लाख 50 हजार रुपये कैश जब्त किए हैं. पुलिस को कैश से भरी यह गाड़ी भारतमाता चौक के पास चेकिंग के दौरान मिली. इनकम टैक्स की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. इस मामले में दो आरोपियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिस कार से पैसा मिला है, वह बिलासपुर की बताई जा रही है. मामले में राजधानी पुलिस ने बिलासपुर पुलिस से भी संपर्क साधा है.

हिरासत में लिया गया युवक रायपुर के कचना का रहने वाला बताया जा रहा है. कार्रवाई के वक्त कार में दो लोग सवार थे, जो खुद को रोलिंग मिल का मैनेजर बता रहे थे. फिलहाल इस मामले में पुलिस कार को जब्त कर दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक एक इनोवा कार कचना की तरफ जा रही थी. भारतमाता चौक के पास पुलिस की टीम की चेकिंग चल रही थी. कार को रोक गया, तो उसमें दो युवक सवार थे. कार की तलाशी में 40 लाख 50 हजार रुपये नकद मिले हैं. यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस को बड़ा झटका, कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके ने थामा बीजेपी का दामन

हिरासत में लिया गया युवक मुकेश सिंह खुद को बिहार का रहने वाला बता रहा है, दूसरा युवक कार का ड्राइवर है , जो मुंगेली जिले का है. इस संबंध में जब दोनों युवकों से पुलिस ने पूछताछ की तो मुकेश ने बताया कि वो टीएमटी के वर्कर हैं और मार्केट से रुपये की वसूली कर अपने घर कचना ले जा रहा. मुकेश ने पुलिस को बताया कि रुपये को अभी वो अपने घर ले जाकर सुबह टीएमटी के आफिस में जमा करने के लिए जाने वाले थे. यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: मायावती-जोगी आज फूंकेंगे चुनावी बिगुल, हाथी और हल बिगाड़ सकते हैं बीजेपी की सीटों का खेल

पुलिस को शक है कि इस पूरे मामले में जब्त पैसा चुनाव में उपयोग होने वाले किसी पार्टी का हो सकता है, मामले में फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.