Sitaare Zameen Par Box Office Collection: आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने दूसरे शनिवार को दिखाई जबरदस्त ग्रोथ, कलेक्शन पहुंचा 107.68 करोड़
Sitaare Zameen Par, Aamir Khan Talkies (Photo Credits: Youtube)

Sitaare Zameen Par Box Office Collection: आमिर खान स्टारर ‘सितारे ज़मीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू बरकरार रखा है और दूसरे शनिवार को 88.16 फीसदी की शानदार ग्रोथ के साथ शानदार कमाई की है. फिल्म ने शुक्रवार को 6.67 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि शनिवार को यह आंकड़ा बढ़कर 12.55 करोड़ पहुंच गया, जिससे अब तक की कुल कमाई 107.68 करोड़ (India nett) हो गई है. गौर करने वाली बात यह है कि इस हफ्ते कुछ नई फिल्में रिलीज़ हुईं, लेकिन इसके बावजूद ‘सितारे ज़मीन पर’ की रफ्तार पर कोई खास असर नहीं पड़ा. खासकर शहरी मल्टीप्लेक्स में फिल्म की पकड़ बेहद मजबूत बनी हुई है, जो कि फिल्म के कलेक्शन का बड़ा हिस्सा ला रही है. इससे यह भी साफ हो गया है कि दर्शकों के बीच फिल्म की कंटेंट और आमिर खान की परफॉर्मेंस को लेकर काफी पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ है.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, शनिवार की जबरदस्त ग्रोथ यह संकेत दे रही है कि रविवार को भी फिल्म का कलेक्शन दो अंकों में (डबल डिजिट) रहने की पूरी संभावना है. अगर ऐसा होता है, तो फिल्म का दूसरा वीकेंड शानदार साबित होगा और ‘सितारे ज़मीन पर’ अपने लाइफटाइम कलेक्शन में भी मजबूत इजाफा कर सकती है. आमिर खान की फिल्मों का कंटेंट ड्रिवन होना और फैमिली ऑडियंस के लिए अपील करना हमेशा से बॉक्स ऑफिस पर उनकी सबसे बड़ी ताकत रही है. ‘सितारे ज़मीन पर’ में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जिसने दर्शकों के दिलों को छू लिया है. फिल्म की कहानी और इमोशनल कनेक्ट ने खासकर शहरी दर्शकों को काफी प्रभावित किया है.

सितारे जमीन पर का कारोबार:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी और ऊंचाइयों को छू पाती है. फिलहाल, दूसरे शनिवार की ग्रोथ और ₹ 107.68 करोड़ के कुल कलेक्शन ने साबित कर दिया है कि ‘सितारे ज़मीन पर’ अभी भी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है.